कोरोना से गायक एस0पी0 बाला सुब्रमण्यम का निधन, चेन्नई के हॉस्पिटल में
कोरोना से गायक एस0पी0 बाला सुब्रमण्यम का निधन हो गया, इनकी आयु 74 वर्ष थे।5 अगस्त को चेन्नई के हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। आज सुबह निधन हो गया।एसपी बालासुब्रमण्यम को सलमान खान की आवाज माना जाता था। 1989 में रिलीज हुई सलमान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में एसपी ने ही गाने गाए थे। सभी गाने सुपरहिट रहे थे।