गरियाबंद जिले के खाद्य अधिकारी श्री हुलेश कुमार का डडसेना का स्थानांतरण
गरियाबंद :- गरियाबंद जिले के खाध अधिकारी श्री हुलेश कुमार डड़सेना का स्थानांतरण छत्तीसगढ़ शासन ने जिला रायगढ़ के लिए किया था। कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे द्वारा आदेश के परिपालन में श्री डड़सेना को नवीन पदस्थापना स्थल जिला रायगढ़ में कार्यभार ग्रहण करने एकतरफा भारमुक्त किया गया है। जिले में नवपदस्थ खाद्य अधिकारी श्री जी.पी. राठिया के जिला गरियाबंद में पदभार ग्रहण करने तक सहायक खाद्य अधिकारी श्री शाह जफर खान प्रभार में रहेंगे।