मिजोरम में ज़ोरम पीपुल्‍स मूवमेंट को पूर्ण बहुमत मिला

नई दिल्ली : मिजोरम में विधानसभा चुनाव में जोरम पीपल्‍स मूवमेंट- जेड पी एम ने पूर्ण बहुमत प्राप्‍त कर लिया है। 40 सदस्‍यों की विधानसभा में पार्टी ने 24 सीटें जीत ली है और तीन सीटों पर आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी को दो सीटे मिली है, जबकि कांग्रेस एक सीट पर आगे है। एम एन एफ के कई वरिष्‍ठ नेता या तो हार रहे हैं या पीछे चल रहे हैं।

मुख्‍यमंत्री जोरमथंगा आइजोल पूर्व एक सीट पर जेड पी एम के उम्‍मीदवार से पीछें चल रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री आर लल्‍थांग लियाना भी दक्षिण तुइपुई सीट पर जैड पी एम के प्रत्‍याशी से पीछें है। जैड पी एम के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार लालदुहोमा शेरछिप सीट पर पहले ही जीत चुके हैं।

ये 40 सदस्‍यों वाली मिजोरम विधानसभा में बहुमत के लिए 21 विधायक चाहिए। सभी 40 सीटों के लिए गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई, जिसमें सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। उसके बाद ईवीएम में डाले गए वोटों की गिनती की गई।

राज्‍य में विधानसभा चुनाव के लिए 7 नवंबर को 80 प्रतिशत मतदान हुआ। 18 महिलाओं सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में है।