युवा भारतीय निशानेबाज रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने मिस्र के काहिरा में आई.एस.एस.एफ निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता

नई दिल्ली: मिस्र के काहिरा में निशानेबाजी विश्‍व कप में भारत के रूद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा में स्‍पर्ण पदक जीत लिया है। रूद्रांक्ष ने जर्मनी के मैक्‍समिलन ओलब्रिच को 16-8 से हराकर पदक अपने नाम किया। भारत के इस टूर्नामेंट में तीन स्‍वर्ण पदक हो गए हैं, और वह तालिका में शीर्ष पर है।