तोक्‍यो ओलिंपिक में पहलवान बजरंग पुनिया पुरूषों की फ्रीस्‍टाइल श्रेणी के 65 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे

तोक्‍यो ओलंपिक में, कुश्‍ती में, पुरूषों की फ्रीस्‍टाइल श्रेणी के 65 किलोग्राम भार वर्ग में बजरंग पुनिया सेमी-फाइनल में पहुंच गये हैं। क्‍वार्टर-फाइनल में बजरंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईरान के पहलवान गैसी चेका मोर्तज़ा को पराजित किया।

सेमी-फाइनल बाउट आज ही होना है। अंतिम चार में बजरंग का सामना अजरबेजान के हाजी अलियेव से होगा।

महिलाओं की 50 किलोग्राम वजन वर्ग में सीमा बिस्‍ला का सफर हार के साथ समाप्‍त हो गया। ट्यूनिशिया की सारा हाम्‍दी ने सीमा को तीन-एक से पराजित किया।

महिला हॉकी में भारतीय टीम चौथे स्‍थान पर रही है। कांस्‍य पदक के मैच में ब्रिटेन ने कांटे की टक्‍कर में चार-तीन से मात दी। ओलंपिक्‍स के इतिहास में भारतीय महिला टीम का यह सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।