विश्व का सबसे लंबा खादी तिरंगा झंडा कल गांधी जयंती के अवसर पर लद्दाख के लेह में फहराया गया

गांधी जयंती के अवसर पर कल लद्दाख की राजधानी लेह में खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया।

इसका उद्घाटन लद्दाख के उप-राज्यपाल आर.के.माथुर ने किया। सवा दो सौ फीट लंबे और डेढ सौ फीट चौड़े इस तिरंगे का वजन एक हजार किलोग्राम है।

इसे खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने तैयार किया है जिसका प्रदर्शन थल सेना की 57वीं इंजीनियर रेजिमेंट ने किया।

उद्घाटन अवसर पर थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के अलावा सेना कई अधिकारी भी उपस्थित थे।