विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड का वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल समाप्त होने की घोषणा की
नई दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्ल्यू.एच.ओ. ने कोविड-19 वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के समाप्त होने की घोषणा की है। डब्ल्यू.एच.ओ. का यह बयान महामारी की समाप्ति की दिशा में एक बड़ा कदम है। डब्ल्यू.एच.ओ. की अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियम आपातकाल समिति ने कल कोविड महामारी पर चर्चा की।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जनवरी 2020 में कोरोना वायरस के प्रकोप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस घेब्रेयसस अधनॉम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक वर्ष से अधिक समय से महामारी के मामले कम हो रहे हैं। कोरोना वायरस से मृत्यु दर जनवरी 2021 में प्रति सप्ताह एक लाख से अधिक थी, जो इस वर्ष गिरकर 24 अप्रैल को मात्र साढे तीन हजार के आसपास आ गई।
डॉ टेड्रोस ने कहा कि महामारी से कम से कम 70 लाख लोगों की मृत्यु हुई है। हालांकि, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है और अपना स्वरूप बदल रहा है जिससे वैश्विक स्वास्थ्य जोखिम बना हुआ है।