ओडिसा के पुरी में विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज से आरंभ

ओडिसा के पुरी में आज विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा का त्योहार मनाया जा रहा है। रथयात्रा का कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो सके यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

यह दूसरा मौका है जब कोरोना महामारी के कारण रथयात्रा का आयोजन आम श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बगैर हो रहा है। पिछले वर्ष की ही तरह इस बार भी केवल श्रीजगन्नाथ मंदिर के सेवादारों को ही देवताओं के रथों को खींचने की प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी गई है।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भगवान जगन्‍नाथ रथयात्रा के अवसर पर लोगों को, विशेषकर ओडि़सा के श्रद्धालुओं को बधाई दी है। कोविंद ने एक ट्वीट में भगवान जनन्‍नाथ की अनुकम्‍पा से सबके लिए सुख, समृद्धि‍ और स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रथयात्रा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी है। एक ट्वीट में मोदी ने भगवान जगन्‍नाथ को नमन करते हुए लोगों के बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य और सुख-समृद्धि की कामना की।

गृहमंत्री अमित शाह ने जगन्‍नाथ रथयात्रा की शुभंकामनाएं दी है। शाह ने एक ट्वीट में महाप्रभु जगन्‍नाथ की कृपा से लोगों के जीवन में स्‍वास्‍थ्‍य, सौभाग्‍य और समृद्धि की कामना की है।

आकाशवाणी के कटक केन्‍द्र से पुरी रथयात्रा का आखों देखा हाल प्रसारित किया जायेगा। इसे आज सवेरे 11 बजकर दस मिनट से 12 बजे तक और फिर दिन के 3 बजकर दस मिनट से शाम 4 बजे तक दो चरणों में सुना जा सकता है।

रथयात्रा का आखों देखा हाल आकाशवाणी दिल्‍ली से इन्‍द्रप्रस्‍थ और यूट्यूब चैनल एआईआर लाइव न्‍यूज पर भी सीधा प्रसारित होगा। इसे आकाशवाणी के यूट्यूब चैनल पर भी सुना जा सकेगा।