तोक्‍यो ओलम्पिक में कांस्‍य पदक जीतने वाली महिला मुक्‍केबाज लवलीना बोरगोहेन आज गुवाहाटी पहुंची

तोक्‍यो ओलम्पिक में कांस्‍य पदक जीतने वाली महिला मुक्‍केबाज लवलीना बोरगोहेन आज गुवाहाटी पहुंची। असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍वा सरमा ने हवाई अड्डे पर उनका स्‍वागत किया।

कई युवा मुक्‍केबाजों ने हवाई अड्डे के बाहर उनका अभिनंदन किया। लवलीना ने सभी के स्‍नेह और सहयोग के लिए असम की जनता के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।

असम सरकार आज दोपहर बाद गुवाहाटी में एक विशेष कार्यक्रम में लवलीना को सम्‍मानित करेगी। लवलीना ओलम्पिक में पदक जीतने वाली असम की पहली खिलाडी हैं।