WHO के प्रमुख ने की पीएम मोदी की तारीफ, वैक्सीन के उत्पादन को लेकर दुनिया को दिया था भरोसा
न्यूयॉर्क:– विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेबियस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आश्वासन की सराहना की है कि भारत अपनी वैक्सीन उत्पादन क्षमता के उपयोग से राष्ट्रों को COVID-19 से लड़ने में मदद करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि महामारी को आम अच्छे के लिए संसाधन जुटाकर ही हराया जा सकता है।
शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75 वें सत्र के अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि “दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक देश के रूप में, मैं आज वैश्विक समुदाय को एक और आश्वासन देना चाहता हूं। भारत की वैक्सीन उत्पादन और वितरण क्षमता होगी। इस संकट से लड़ने में सभी मानवता की मदद करते थे। ”उन्होंने कहा कि उग्र महामारी के इस बहुत कठिन समय के दौरान भी, भारत के दवा उद्योग ने 150 से अधिक देशों में आवश्यक दवाएं भेजी हैं।
एडनोम घेबियस ने ट्वीट किया कि एकजुटता के लिए आपकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। एक साथ, हमारे बलों और संसाधनों को जुटाकर, हम कोविड-19 महामारी को समाप्त कर सकते हैं।