हम भारतीय एकलव्य हैं, कोई सिखाए न सिखाए स्वतः ही सीखते हैं: उपराष्ट्रपति ने भारत में प्रति व्यक्ति डाटा उपयोग का जिक्र किया
विश्व भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचान रहा है, भारत की प्रगति अब अबाध है: उपराष्ट्रपति
विश्व में भारत की पहचान, भारत के युवाओं की प्रतिभा के कारण: युवा अपने नए आइडिया को लागू करें, असफलताओं से भय से संकोच न करें : उपराष्ट्रपति
भारत में सबको समान अवसर उपलब्ध, हर युवा को अपनी प्रतिभा निखारने और प्रदर्शित करने के असीम अवसर: भारतीय युवा प्रतिभाओं को खुद को नहीं बल्कि भारत के प्रति दुनिया के नजरिए को बदलना है
भारत की प्रगति से कुछ वर्गों को कुंठा, प्रबुद्ध समाज की जिम्मेदारी कि विदेशी विश्विद्यालयों से चलाए जा रहे भारत विरोधी अभियान का मुंहतोड़ जवाब दें: उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति ने भारतविरोधी अभियान चलाने वाले विदेशी संस्थानों को भारतीय उद्योगपतियों द्वारा आर्थिक सहायता दिए जाने पर विरोध जताया
उपराष्ट्रपति ने एक शिक्षक के रूप में डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन तथा डा ए पी जे अब्दुल कलाम को याद किया
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शिक्षकों और विद्यार्थियों से संवाद किया
नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज कहा कि हम भारतीय एकलव्य हैं कोई सिखाए न सिखाए, हम हर नई विद्या को स्वत: ही सीख लेते हैं। ग्रामीण भारत में इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग की चर्चा कर रहे थे। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति इंटरनेट डाटा प्रयोग का आंकड़ा, चीन और अमेरिका के सम्मिलित आंकड़े से ज्यादा है।
उपराष्ट्रपति ने कहा युवाओं से इसपर प्रकार के विचार विमर्श सदैव प्रेरणास्पद होते हैं, उज्जवल भविष्य के प्रति आशान्वित करते हैं। भारतीय युवाओं की प्रतिभा पर विश्वास जताते हुए, धनखड़ ने कहा कि भारतीय युवा प्रतिभाओं को खुद को नहीं बल्कि भारत के प्रति दुनिया के नजरिए को बदलना है।
उन्होंने युवा विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे प्रतिस्पर्धा और तनाव को खुद से दूर रखें। आपका मस्तिष्क नए आइडियाज का महज भंडार बन कर न रह जाए। कोई नया आइडिया आए तो उसे लागू करें और लागू करने में असफलता से डरे नहीं। असफलता का भय समाप्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपकी प्रतिस्पर्धा स्वयं आपसे है, किसी और को अपनी प्रतिभा और क्षमता को मापने का अधिकार न दें। इस संदर्भ में उन्होंने हाल के वर्षों में भारत की सफलताओं का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा आज के भारत में हर किसी की प्रतिभा का यथासंभव उपयोग करने के पर्याप्त अवसर हैं।
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई उज्जवला योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं तथा 11 करोड़ किसानों के खाते में सीधे, बिना बिचौलिए के DBT के माध्यम से रु 2.25 लाख करोड़ पहुंचाए जाने की चर्चा करते हुए, उपराष्ट्रपति कहा कि ऐसा नेतृत्व मिलना राष्ट्र का सौभाग्य है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज भारत में हर किसी को समान अवसर उपलब्ध हैं, सबको समान धरातल प्राप्त है। उन्होंने कहा कि वो दिन गए जब कुछ संभ्रांत परिवारों के संतानों को भी सफलता का सौभाग्य प्राप्त होता था। आज हर नए आइडिया को प्रोत्साहित किया जाता है, उन्हें लागू करने के असीम अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमारे स्टार्ट अप और यूनिकॉर्न कंपनियां युवाओं द्वारा चलाई जा रही हैं, बल्कि नए आइडियाज और उनपर आधारित नए स्टार्ट अप स्थापित उद्योग घरानों को कड़ी प्रतिस्पर्धा दे रहे हैं।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है, कानून का शिकंजे से कोई नहीं बच सकता। उन्होंने कहा कि कानून के सामने यह समानता ही कुछ अभिजात्य लोगों को रास नहीं आती। जब उन्हें कानूनी नोटिस मिलता है तो वे सड़कों पर आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग एकत्र हो कर, अपनी अभिजात्यता बचाने की आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन कानून का शिकंजा अवश्य कसेगा। उन्होंने कहा वो ऐसी राजनीति पर टिप्पणी नहीं कर रहे, बल्कि वे इसके सामाजिक परिणामों को ले कर चिंतित हैं जब विरोध के नाम पर सड़कों पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है। यह असंतोष और अराजकता सामाजिक समस्या है। उन्होंने कहा जो लोग पद ग्रहण करते समय संविधान की शपथ लेते हैं, वही लोग संवैधानिक संस्थाओं की सार्थकता, सक्षमता पर प्रश्न उठाते हैं, उनकी आलोचना करते हैं। प्रबुद्ध समाज को ऐसे लोगों को जवाब देना चाहिए।
MNIT के शिक्षकों को संबोधित करते हुए, उपराष्ट्रपति ने सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ के अपने शिक्षकों को याद किया और अपने जीवन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। खुद को शिक्षा का परिणाम बताते हुए, उपराष्ट्रपति ने अपनी हाल की केरल यात्रा का जिक्र किया, जहां वे अपनी सैनिक स्कूल की शिक्षिका से मिलने उनके घर गए।
समाज में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि एक समाज के रूप में हमें शिक्षकों को वह सम्मान देना ही चाहिए जिसके वे अधिकारी हैं। समाज गुरु के प्रति अपना ऋण चुकाए। उन्होंने कहा कि गुरु का सम्मान किसी भी सरकारी प्रोटोकॉल से कहीं ऊपर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री R &D के प्रति प्रतिबद्ध हैं लेकिन R &D गुरु के ही मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक हो सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकल्प तो हो सकता है लेकिन अच्छे शिक्षक का कोई विकल्प नहीं होता। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने शिक्षक के रूप में डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन तथा डा ए पी जे अब्दुल कलाम को याद किया।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति, जो कि इंडियन काउंसिल फॉर वर्ल्ड अफेयर्स ICWA जैसी प्रतिष्ठित संस्था के अध्यक्ष भी हैं, ने घोषणा की कि अगले 30 दिनों में ICWA तथा MNIT, जयपुर के बीच एक MOU पर समझौता किया जाएगा तथा ICWA की महानिदेशक स्वयं MNIT आ कर इस MOU से खुलने वाली नई संभावनाओं के विषय में चर्चा करेंगी।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने MNIT के शिक्षक समुदाय तथा विद्यार्थियों को नए संसद भवन का भ्रमण करने के लिए आमंत्रित भी किया।
उपराष्ट्रपति ने शिक्षकों और छात्रों को आश्वस्त किया कि उनके साथ संवाद बना रहेगा और वे स्वयं वीडियो लिंक के माध्यम से विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देंगे।
इस अवसर पर राजस्थान केंद्रीय विश्विद्यालय के कुलपति, MNIT के निदेशक सहित संस्थान के शिक्षक वृंद तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।