डब्ल्यू.एच.ओ. ने दुनिया के विकसित और विकासशील देशों में कोविड का बूस्टर डोज़ लगाये जाने की जल्दबाजी की आलोचना की
विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्ल्यू.एच.ओ. ने दुनिया के विकसित और विकासशील देशों में कोविड का बूस्टर डोज़ लगाये जाने की जल्दबाजी की आलोचना की है।
डब्ल्यू.एच.ओ. ने कहा है कि ऐसे समय में जबकि दुनिया में लाखों लोगों को कोविड के टीके की एक भी डोज नहीं लगी है बूस्टर डोज़ लगाने की तैयारी उचित नहीं है।
इस बारे में अमरीका का हवाला देते हुए डब्ल्यू.एच.ओ. ने कहा है कि बूस्टर डोज़ की जरूरत का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।
इस महीने के शुरू में ही डब्ल्यू.एच.ओ. ने बूस्टर डोज़ पर रोक लगाने की मांग की थी ताकि विकसित और विकासशील देशों के बीच टीकों की उपलब्धता को लेकर किसी तरह की असमानता की स्थिति पैदा न हो।