60 सदस्‍यीय त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी

नई दिल्ली: आज त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे तक चलेगा। 28 लाख से ज्‍यादा मतदाता दो सौ उन्‍सठ उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे। इनमें 22 महिला प्रत्‍याशी भी शामिल है।

भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, वामदल, तीपरा मोथा, तृणमूल कांग्रेस और अन्‍य पार्टियां चुनाव में हिस्‍सा ले रही हैं।राज्‍य में कुल तीन हजार 336 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

निर्वाचन आयोग ने महिलाओं, युवाओं और दिव्‍यांगजनों के लिए मॉडल मतदान केंद्र भी स्‍थापित किए है। शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित के लिए सभी आवश्‍यक उपाय किए गए हैं।

वरिष्‍ठ भाजपा नेता और निवर्तमान मुख्‍यमंत्री माणिक साहा, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक, प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष राजीब भट्टाचार्जी, उपमुख्‍यमंत्री जिशनु देबबर्मन, सीपीआई-एम के वरिष्‍ठ नेता जितेंद्र चौधरी और पबित्र कार, प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष बिरजीत सिन्‍हा और पूर्व मंत्री सुदीप रॉय बर्मन चुनाव लडने वाले प्रमुख नेताओं में शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से राज्‍य विधानसभा के चुनाव में बडी संख्‍या में वोट देने की अपील की है। एक ट्वीट संदेश में मोदी ने लोकतंत्र को मजबूत करने के इस पर्व में युवाओं से बढ-चढ कर हिस्‍सा लेने का आह्वान किया।

गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के लोगों से आज विधानसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर मतदान करने का आग्रह किया है, एक ट्वीट संदेश में शाह ने मतदाताओं से अपील की कि वे घर से बाहर आएं और समृद्ध त्रिपुरा के लिए मतदान करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि एक विकासोन्मुखी सरकार बने।