कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, शाम छह बजे तक होगा मतदान
कर्नाटक : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शाम छह बजे तक होगा। विधानसभा की दो सौ 24 सीटों के लिए कुल दो हजार छह सौ 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सुचारू मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
तीन लाख से अधिक चुनावकर्मी, राज्य पुलिस के 84 हजार और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 58 हजार से अधिक जवान आज सुरक्षा ड्यूटी के लिए तैनात रहेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मतदाताओं से उत्साहपूर्वक मतदान करने की अपील की है।