उपराष्‍ट्रपति ने महान साहित्‍यकार महाकवि सुब्रह्मण्‍य भारती को श्रद्धांजलि अर्पित की

उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आज भारत के महान साहित्‍यकार महाकवि सुब्रह्मण्‍य भारती को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक फेसबुक पोस्‍ट में नायडू ने कहा कि सुब्रह्मण्‍य भारती एक बहुआयामी बुद्धिजीवी, राष्‍ट्रवादी, पत्रकार, कवि, लेखक, समाज सुधारक और महान इंसान थे, जो लोगों की बहुत चिंता करते थे।

महिला शक्तिकरण के कट्टर समर्थक होने के अलावा भारती, जाति व्‍यवस्‍था और बाल विवाह के कड़े विरोधी थे।

उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि वे एक महान लेखक थे और उन्‍होंने राष्‍ट्रवाद, तमिल भाषा की महानता सहित विभिन्‍न विषयों पर लिखा। उन्‍होंने भक्ति गीतों की रचना की और स्‍वतंत्रता सेनानियों का स्‍तुतिगान भी किया।