उत्‍तराखण्‍ड सरकार ने नैनीताल और देहरादून के होटलों में पचास प्रतिशत की सीमा निर्धारित की

उत्तराखंड सरकार ने नैनीताल और देहरादून में होटलों को पचास प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किये जाने का निर्देश जारी किया है। राज्य में पर्यटकों के बड़ी संख्या पहुंचने के बाद यह निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि मास्क नहीं पहनने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। राज्य सरकार कोविड दिशा-निर्देश लागू करने के हर संभव प्रयास कर रही है।

देश के मैदानी भागों में तेज़ गर्मी और लू तथा कोरोना की दूसरी लहर में कमी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ी क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि कोविड की दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है और देश के 66 ज़िलों में आठ जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में संक्रमण दर दस प्रतिशत से अधिक थी।