उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक को खोलने की अनुमति दी
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण में कमी आने के मद्देनजर सरकार ने स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। ये कक्षाएं कोविड नियमों के अनुसार शुरू की जाएंगी।
प्राथमिक शिक्षा विभाग के सरकारी आदेश के अनुसार छठी से आठवीं की कक्षाएं 23 अगस्त से जबकि पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं पांच सितंबर से शुरू की जाएंगी।
गौरतलब है कि इस वर्ष मार्च में उत्तर प्रदेश में कोविड-19 महामारी के कारण स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। इस महीने की 16 तारीख से माध्यमिक, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा संस्थानों में भी कक्षाएं लगनी शुरू हो गई हैं।