उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की नई जनसंख्या नीति 2021-2030 की घोषणा की

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2030 तक के लिए जनसंख्‍या नीति की घोषणा कर दी है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज विश्‍व जनसंख्‍या दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में एक पुस्तिका जारी करते हुए कहा कि इस से लोगों का जीवन खुशहाल होगा और समाज के सभी वर्गों को जनसंख्‍या नियंत्रण कार्यक्रम से जोड़ना होगा।

सरकार ने जनसंख्‍या नीति के मसौदे पर लोगों के विचार आमंत्रित किए हैं। मसौदे में, दो से अधिक बच्‍चे होने पर कई लाभों से वंचित करने की बात कही गई है। राज्‍य में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए भी आज से 15 दिन का एक कार्यक्रम शुरू किया गया है।