अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि मोदी की राजकीय यात्रा की मेजबानी करने वाले पहले अमरीकी राष्ट्रपति होने पर उन्हें गर्व है
नई दिल्ली : अमरीकी राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा कि अमरीका और भारत के बीच संबंध 21वीं सदी के ऐतिहासिक संबंधों में से एक है। उन्होंने कहा कि मोदी की राजकीय यात्रा की मेजबानी करने वाले अमरीका के पहले राष्ट्रपति बनने पर उन्हें गर्व है।
बाइडेन ने कहा कि आज जो चुनौतियां और अवसर हैं उनमें भारत और अमरीका को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दोनों देश गरीबी, जलवायु परिवर्तन और खाद्य सुरक्षा जैसी समस्याओं का मिलकर समाधान करने के प्रयास कर रहे हैं।
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर भारत और अमरीका का राष्ट्रीय गान बजाया गया।
अमरीका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नेतृत्व में व्हाइट हाउस परिसर में एक अमरीकी प्रतिनिधिमंडल ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव विनय क्वात्रा और अमरीका में भारतीय राजदूत तरणजीत संधु उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री को देखने और उनका स्वागत करने के लिए बडी संख्या में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोग भी व्हाइट हाउस पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो चुकी है।