अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन कहा कि वे अफगानिस्‍तान से अमरीकी सेना हटाने के अपने फैसले पर अडिग हैं

अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन कहा है कि वे अफगानिस्‍तान से अमरीकी सेना हटाने के अपने फैसले पर अडिग खड़े हैं। उन्‍होंने कहा कि अफगानिस्‍तान में सत्‍ता का उम्‍मीद से पहले पतन हो गया।

युद्धग्रस्‍त अफगानिस्‍तान से सेना हटाने को लेकर अमरीकी राष्‍ट्रपति की आलोचना के मद्देनजर बाइडेन का यह बयान आया है। रविवार को अफगानी राष्‍ट्रपति अशरफ गनी का देश छोड़कर चले जाने और उनकी सरकार के गिरने के बाद तालिबान ने अपनी विजय की घोषणा कर दी थी।

व्‍हाइट हाउस से राष्‍ट्र के नाम सम्‍बोधन में राष्‍ट्रपति बाइडेन ने कहा कि वह अफगानिस्‍तान से अमरीकी सेना हटाने के समझातों का पालन करने या और वहां तीसरे दशक के युद्ध के लिए और सैनिक भेजने के विकल्‍पों के बीच चयन करने की दुविधा में थे।

उन्‍होंने कहा कि वे पिछली गलतियों को नहीं दोहराएंगे और अमरीकी सेना हटाने के अपने फैसले पर उन्‍हें कोई अफसोस नहीं है। उन्‍होंने कहा कि अमरीकी सैनिक ऐसे युद्ध में मरना जारी नहीं रख सकते, जिसे खुद अफगानी सैनिक लडने को तैयार नहीं है।

बाइडेन ने कहा कि कितनी भी ताकत एकजुट अफगानिस्‍तान की गारंटी नहीं दे सकती, क्‍योंकि अफगानी नेता खुद देश के भविष्‍य के लिए एक साथ आने के लिए तैयार नहीं हैं।

अफगानिस्‍तान पर तालिबान पर कब्‍जे के बाद राष्‍ट्रपति बाइडेन का यह पहला सम्बोधन था। अफगानिस्‍तान में तालिबान की जीत के साथ ही वहां अमरीकी नेतृत्‍व वाली गठबंधन सेनाओं की लगभग बीस साल की मौजूदगी खत्‍म हो गई है।