भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार नामांकन और डाटा में सुधार के लिए देशभर में 55 नये आधार सेवा केन्‍द्र खोले

नई दिल्ली :- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण-यूआईडीएआई ने देश भर के 122 शहरों में 166 स्टैंड-अलोन आधार नामांकन और अद्यतन केंद्र योजना के तहत 55 आधार सेवा केंद्र खोले हैं।

ये केन्‍द्र बैंको, डाकघरों और राज्य सरकारों द्वारा संचालित लगभग 52 हजार आधार नामांकन केंद्रों के अलावा हैं।

ये केंद्र सप्ताह के सभी दिन खुले रहेंगे। इन केन्द्रों से अब तक दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठा चुके हैं।

ये केन्‍द्र सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुले रहेंगे। आधार नामांकन नि:शुल्‍क है। जनसांख्यिकीय अपडेट के लिए 50 रुपये और जनसांख्यिकीय अपडेट के साथ बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये का मामूली शुल्क का भुगतान करना होगा।