रिसामा की सरपंच गीता महानंद से बात करेंगे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आज साढ़े ग्यारह बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे चर्चा

ओडीएफ स्थायित्व एवं ओडीएफ प्लस के सफर में किये गए अपने अनुभव साझा करेंगी गीता

जिला स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा भी होगी

दुर्ग 18 नवंबर 2020/ ग्राम रिसामा की सरपंच गीता महानंद अपने गांव को ओडीएफ प्लस कराने के अनुभव केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से साझा करेंगी। यह चर्चा वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।

इस दौरान राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस हेतु जिला स्तर से कुल 12 श्रेणियों में 127 आवेदन प्राप्त हुए थे।

जिसे जनपद पंचायत सत्यापन समिति द्वारा सत्यापन करने के पश्चात् जिला स्तर पर नामांकन प्रेषित किया गया था। जनपद पंचायत दुर्ग, धमधा एवं पाटन से प्राप्त नामांकन के आधार पर जिला स्तरीय सत्यापन समिति द्वारा सत्यापन पश्चात् जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु चयन किया गया। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का नामांकन राज्य स्तर पर भी राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु प्रेषित किया गया।

जिला स्तरीय पुरस्कार की घोषणा अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग शालिनी रिवेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग अशोक साहू, सभापति एवं सदस्य जिला पंचायत दुर्ग योगिता चंद्राकर, कलेक्टर दुर्ग सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग एस. आलोक की उपस्थिति में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अन्य समस्त जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं प्रतिभागी जनपद पंचायत सभाकक्ष में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लेंगे।

राज्य स्तरीय पुरस्कार कार्यक्रम 19 नवम्बर प्रातः 11.30 बजे से एन.आई.सी. एवं स्वान के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा। कार्यक्रम की मोबाईल लिंक एवं यूट्यूब लिंक के माध्यम से भी जोड़ा जायेगा। राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह के पश्चात् जिला स्तरीय समारोह का आयोजन दोपहर 02.00 बजे से शाम 6.00 बजे के मध्य किया जायेगा।

इन्हें किया जाएगा पुरस्कृत- स्वच्छ सुंदर शौचालय पुरस्कार के लिए 5 हजार 1 रूपए नगद राशि के लिए ग्राम पंचायत कौही के दशरथ निर्मलकर व श्री कोमल व श्यामलाल, ग्राम पंचायत अचानकपुर के ईशांत साहू व रोहित साहू, ग्राम पंचायत कोड़िया के गुलाब चंद्राकर, ग्राम पंचायत गनियारी के मथुरा साहू, ग्राम पंचायत बोड़ेगांव के ईश्वरी बाई सिन्हा, ग्राम पंचायत समोदा के सुरेखा निषाद, ग्राम पंचायत कंदई के हेमलता टण्डन, ग्राम पंचायत दानीकोकाड़ी के लीला बाई, ग्राम पंचायत कपसदा के रूखमणी व परस बघेल को पुरस्कृत किया जाएगा।

इसी प्रकार स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय पुरस्कार के लिए 21 हजार रूपए ग्राम पंचायत रिसामा को पुरस्कृत किया जाएगा ।

इसी प्रकार एम.एच.एम. युक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार के लिए 21 हजार रूपए से महिला कमाण्डो समिति तर्रीघाट को पुरस्कृत किया जाएगा।

इसी प्रकार सिंगल यूज प्लाॅस्टिक मुक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार के लिए 21 हजार रूपए से ग्राम पंचायत पथरिया को पुरस्कृत किया जाएगा ।

इसी प्रकार उत्कृष्ट स्वच्छाग्राही पुरस्कार के लिए 21 हजार रूपए से लक्ष्मी स्व-सहायता समूह पुरई को पुरस्कृत किया जाएगा ।

इसी प्रकार उत्कृष्ट निबंध श्रृजन प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार के लियर 21 हजार रूपए से वृद्धि शर्मा (प्रथम) अमलेश्वर, निशा वर्मा (द्वितीय) अरसनारा को 11 हजार रूपए व प्रिया साहू (तृतीय) बेल्हारी को 5 हजार रूपए से पुरस्कृत किया जाएगा ।

इसी प्रकार उत्कृष्ट नारा श्रृजन लेख प्रथम पुरस्कार के लिए 21 हजार रूपए से सुश्री रश्मि ठाकुर (प्रथम) आमटी, चंदन दिल्लीवार (द्वितीय) अछोटी को 11 हजार रूपए व अरुणा साहू (तृतीय) गनियारी को 5 हजार रूपए पुरस्कृत किया जाएगा।

इसी प्रकार स्वच्छाग्राही समूह द्वारा उत्कृष्ट दीवार लेखन पुरूस्कार 5 हजार 1 रूपए आस्था स्व-सहायता समूह मतवारी, जय मां शीतला स्व-सहायता समूह रिसामा, उज्ज्वला स्व-सहायता समूह करगाडीह, आरती महिला स्व-सहायता समूह अरसनारा, भारत माता वाहिनी स्व-सहायता समूह गनियारी, लक्ष्मी स्व-सहायता समूह पुरई, कुणाल स्व-सहायता समूह पाउवारा, विकास महिला स्व-सहायता समूह तिरगा, मां कर्मा स्व-सहायता समूह घुघवा (क), बिहान स्व-सहायता समूह असोगा को पुरस्कृत किया जाएगा ।