केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने NCP प्रमुख शरद पवार को एनडीए शामिल होने का दिया न्योता
नई दिल्ली:– महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत की मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें का बाजार शुरू हो गई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने NCP प्रमुख शरद पवार को एनडीए शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर आप NDA में शामिल हो जाते हैं, तो भविष्य में एक बड़ा पद मिल सकता है। केंद्रीय मंत्री अठावले ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि शिवसेना को फिर से बीजेपी से हाथ मिलाना चाहिए। अगर शिवसेना हमारे साथ नहीं आती है, तो मैं (NCP प्रमुख) शरद पवार से राज्य के विकास के लिए एनडीए में शामिल होने की अपील करता हूं। उन्हें भविष्य में एक बड़ा पद मिल सकता है। शिवसेना के साथ रहने का कोई फायदा नहीं है।
रामदास आठवले ने आगे कहा कि शिवसेना को बीजेपी के साथ 50-50 की भागीदारी में सरकार बनानी चाहिए और मुख्यमंत्री पद देवेंद्र फडणवीस को दे देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना और बीजेपी के साथ आने से सुशांत की मौत के मामले की जांच या ड्रग्स मामले की जांच पर कोई असर नहीं पड़ेगा।