केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में उच्च स्तरीय बैठक में छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद की स्थिति की समीक्षा की
रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल शाम रायपुर में उच्च स्तरीय बैठक में छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद स्थिति की समीक्षा की। गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर की आंतरिक सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है तथा वामपंथी उग्रवाद की हिंसा में भी लगभग 75% की कमी आई है।
वामपंथी उग्रवाद के असर वाले भौगोलिक क्षेत्र में भी लगभग 80 प्रतिशत की कमी हुई है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों को अगले तीन वर्ष में नक्सली खतरे से मुक्त करने की जरूरत है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने वामपंथी उग्रवाद ग्रस्त जिलों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के पूरी तरह कवरेज पर बल दिया। उन्होंने इसके लिए सुरक्षा बलों के कैंपों का उपयोग करने को कहा ताकि नजदीक के गांवों में इन योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, केंद्रीय गृह सचिव, राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, आसूचना ब्यूरो के निदेशक और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक ने भी भाग लिया।