केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर रिटर्न भरने में आ रही बाधाओं पर इन्फोसिस से स्पष्टीकरण मांगा
नई दिल्ली :- केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख के साथ एक बैठक की और आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर रिटर्न भरने में आयकर दाताओं के समक्ष आ रही बाधाओं पर निराशा व्यक्त करते हुए उन्हें सरकार की चिंता व्यक्त की।
सीतारामन ने बार-बार आ रही इन बाधाओं पर इन्फोसिस से स्पष्टीकरण मांगा।
वित्त मंत्रालय ने जोर देकर कहा है कि इन्फोसिस को सुनिश्चित की गई सेवाओं के लिए और संसाधन तथा प्रयास करने की आवश्यकता है। पारेख को करदाताओं की कठिनाईयों और पोर्टल के कारण हो रही देरी के बारे में भी बताया गया।
वित्तमंत्री ने कहा कि करदाताओं को आयकर रिटर्न भरने में पोर्टल पर आ रही बाधाओं को 15 सितम्बर तक दूर कर देना चाहिये, जिससे करदाता और अन्य पेशेवर बाधारहित काम कर सके।
पारेख ने कहा कि उनकी टीम पोर्टल के सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए हरसम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर सात सौ पचास सदस्यों की एक टीम काम कर रही है और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रवीण राव व्यक्तिगत रूप से इसे देख रहे हैं।
पारेख ने आश्वासन दिया कि पोर्टल को बाधारहित बनाने के लिए इन्फोसिस तेजी से काम रही है।