वंदे भारत मिशन के अंतर्गत विभिन्न देशों से 23 लाख से अधिक भारतीयों को स्वदेश लाया गया

नई दिल्ली:- वंदे भारत मिशन के अंतर्गत विभिन्‍न माध्‍यमों से कुल 23 लाख 41 हजार भारतीयों को स्‍वदेश लाया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्तव ने मीडिया को आज इसकी जानकारी देते हुये कहा कि वंदे भारत मिशन का आठवां चरण इस महीने की पहली तारीख से ही क्रियान्वित है। इस चरण के पहले दस दिनों में 22 देशों से 436 अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों द्वारा 80 हजार भारतीयों को स्‍वदेश वापस लाया गया है।

पाकिस्‍तान की संघीय जांच एजेंसी की अत्‍यंत वांछित आतंकवादियों की ताज़ा सूची में मुंबई के 26 ग्‍यारह आतंकी हमले के कई पाकिस्‍तानियों के शामिल होने के सवाल पर प्रवक्‍ता ने कहा कि सूची में इस जघन्‍य आतंकी हमले के सरगना और मुख्‍य साजिशकर्ताओं के नाम जान बूझ कर शामिल नहीं किये गये हैं।

उन्‍होंने कहा कि यह वास्‍तविकता है कि 26 ग्‍यारह के आतंकी हमले की योजना और उसे अंजाम पाकिस्‍तान से दिया गया था। उन्‍होंने कहा कि इस सूची से यह स्‍पष्‍ट है कि पाकिस्‍तान के पास मुंबई आतंकी हमले के बारे में सभी जानकारी और अपने यहां के साजिशकर्ताओं और मदद पहुंचाने वालों के बारे में सबूत हैं।

प्रवक्‍ता ने कहा कि भारत ने पाकिस्‍तान से बार बार कहा है कि वह मुंबई आतंकी हमले पर अंतरराष्‍ट्रीय जिम्‍मेदारी निभाते हुये मामले को उलझाने या टालमटोल की चाल छोड दे। उन्‍होंने कहा कि कई अन्‍य देशों ने भी पाकिस्‍तान से इस घृणित आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ तेजी से न्‍यायिक कार्रवाई करने का आहवान किया है।

लेकिन गंभीर चिंता की बात है कि सार्वजनिक तौर पर इसे स्‍वीकार करने और सभी सबूतों और भारत द्वारा दिये गये प्रमाण के बावजूद पाकिस्‍तान अभी भी दुनिया भर के 15 देशों के एक सौ 66 हताहतों के परिवारों को न्‍याय दिलाने में गंभीरता नहीं दिखा रहा है।

पेशावर में अहमदी सम्‍प्रदाय के 82 वर्षीय एक व्‍यक्ति की कुछ बंदूकधारियों द्वारा गोली मारकर हत्‍या किये जाने संबंधी मीडिया की खबरों के बारे में पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि उन्‍होंने इस खबर को देखा है। यह पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यकों के विरूद्ध हो रहे बर्ताव को दर्शाता है।

श्रीवास्‍तव ने कहा कि पाकिस्‍तान में धीरे-धीरे अल्‍पसंख्‍यक सुमदायों को अपने धार्मिक रीति रिवाजों के पालन से रोका जा रहा है और उनकी स्थिती बेहद दयनीय हो गई है।