अल्ट्राटेक रावन द्वारा सीसी रोड निर्माण हेतु ग्राम पेंड्री में हुआ भूमि पूजन

ग्राम पंचायत पेंड्री द्वारा अल्ट्राटेक रावन सीमेंट से प्रस्तावित सड़क के कंक्रीटीकरण हेतु निवेदन किया गया था जिसे अल्ट्राटेक प्रबंधन द्वारा निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ करने हेतु ग्राम पेंड्री में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया।

इस अवसर पर जनपद सदस्य अनुपम अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचना निर्माण के साथ ही सर्वांगीण विकास के लिए ग्राम पंचायत पेंड्री दशक पहले काफी पिछड़ा हुआ था, विभिन्न शासकीय योजना और अल्ट्राटेक रावन के सीएसआर योजना की राशि से ग्राम में दुत्र गति से विकास हुआ है जिसके परिणाम स्वरूप आज ग्राम पेंड्री विकसित पंचायत की श्रेणी में आ गया है, इस मुहिम में अल्ट्राटेक रावन सीमेंट प्रबंधन की ओर से भरपूर सहयोग प्राप्त होता रहा है इसके लिए अल्ट्राटेक प्रबंधन को धन्यवाद देता हूं।

सरपंच प्रतिनिधि रामगोपाल बांधे ने अल्ट्राटेक रावन प्रबंधन का आभार देते हुए सीएसआर मद से गांव में जल संवर्धन हेतु निस्तरी, सिंचाई और मछलीपालन के लिए तालाब गहरीकरण कार्य कराने के लिए अनुरोध किया, जिसे सीएसआर प्रमुख जी. जी. राव ने परीक्षण उपरांत अगले बजट में जोड़ने का भरोसा दिया।

विदित है कि अल्ट्राटेक रावन सीएसआर द्वारा विगत वर्षो में ग्राम पंचायत पेंड्री के आंतरिक एवं मुख्य सड़क के कंक्रीटीकरण , सामुदायिक भवन निर्माण, बोर – ट्यूबवेल, महिला जनजागरण कार्यक्रम सहित विभिन्न विकास कार्य लाखो की लागत से किया गया है।

इस कार्यक्रम में अल्ट्राटेक प्रबंधन से पितांबर प्रुसेठ, रमाकांत शर्मा, उपसरपंच सुशील कुमार निषाद, पंचायत सदस्यों में गणेश बांधे, रवि कुमार, शेरसिंह, खेदुराम, रोजगार सहायक दलेंद कुमार निषाद, भटभेरा सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार साहू एवं गणमान्य लोगों में राधेश्याम साहू, पूरनलाल, सुरेंद्र कुमार, धनुषराम विनायक, कुंज राम निषाद तथा उपस्थित थे।