यूक्रेन ने पुतिन को जान से मारने की कोशिश की, क्रेमलिन में मार गिराए गए ड्रोन, रूस का बड़ा दावा

नई दिल्ली : रूस ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश को नाकाम करने का दावा किया है। क्रेमलिन ने बयान जारी कर कहा है कि रूसी सुरक्षाबलों ने बुधवार को क्रेमलिन पर ड्रोन हमले को विफल कर दिया है। इस ड्रोन को पुतिन की हत्या की कोशिश के लिए इस्तेमाल किया गया था।

रूस ने दी बदला लेने की धमकी

दोनों ड्रोन को मार गिराया गया है। इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। क्रेमलिन ने इस घटना को सुनियोजित आतंकवादी हमला और रूस के राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास करार दिया है। रूस ने बदला लेने की धमकी भी दी है।