स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण 23 एवं 24 फरवरी को

गरियाबंद :- जिले के असाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए चिन्हांकित किए गये स्वयंसेवी शिक्षकों को 02 दिवसीय आनलाईन प्रशिक्षण 23-24 फरवरी को दिया जाएगा। अभियान को पुरा करने के लिए 31 मार्च का समय निर्धारित किया गया है। केन्द्र परिवर्तित योजना पढ़ना लिखना अभियान के लिए गरियाबंद जिले में 800 स्वंयसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन किया गया है।

गरियाबंद जिले में 8000 असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य एस.एल.एम.ए  से प्राप्त हुआ है। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायतो एवं नगरीय निकायों में चयन प्रशिक्षण स्थल और सुविधायें आदि को जिले में 02 माह पहले से तैयारी हो गई थी।

लेकिन राज्य मुख्यालय से दिशा निर्देश नही आने की वजह से प्रशिक्षण रूका हुआ था। राज्य के सभी जिलों में अभियान को संचालित करने के लिए टेलीग्राम एप्स बनाया गया है।

गरियाबंद जिले के सभी जिला स्त्रोत व्यक्ति, जिला कुशल प्रशिक्षक, सभी ग्राम प्रभारी, सभी वार्ड प्रभारी और सभी अनुदेशकों को एप्स में जोड़ा गया है। ताकि राज्य स्तरीय आनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिले में सफल संचालन किया जा सके।