आपातकालीन स्थिति में अग्निशमक यंत्रो के प्रयोग हेतु जिला चिकित्सालय के स्टाफ को दिया गया प्रशिक्षण
सूरजपुर 06 नवम्बर 2020/ छत्तीसगढ़ अग्निशमन आपातकालीन सेवा मुख्यालय रायपुर के द्वारा जिले के दफ्तरों में आपातकालीन स्थितिके दौरान अग्निशामक यंत्रो के प्रयोग को लेकर प्रशिक्षण दिए जाने आदेश जारी किये गए थे।
इसी तारतम्य में आज कलेक्टर रणवीर शर्मा के निर्देश एवं जिला अग्निशमन अधिकारी वी.के. लकड़ा के मार्गदर्शन में जिले में आगजनी की घटना के रोकथाम एवं जागरूकता अभियान के तहत जिला चिकित्सालय सूरजपुर में दमकल प्रभारी विकास शुक्ला के नेतृत्व में काशीनाथ फायर सर्विस के द्वारा अग्निदुर्घटना से बचाव के साथ अग्निशमक यंत्रो का प्रयोग कर जिला अस्पताल के समस्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान जिला अस्पताल सलाहकार नीलेश गुप्ता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।