तोक्‍यो ओलंपिक खेलों का आज शाम समापन होगा

23 जुलाई से शुरू हुए तोक्‍यो ओलंपिक के समापन समारोह का आयोजन आज शाम तोक्‍यो के नेशनल स्‍टेडियम में किया जायेगा। कोविड को ध्‍यान में रखते हुए उद्घाटन समारोह की तरह समापन भी सादगी से होगा।

समापन समारोह के दौरान परेड में कांस्‍य पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया भारत के ध्‍वजवाहक होंगे।

समापन समारोह में तोक्यो के गवर्नर युरिको कोइके अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बॉक को ओलिंपिक ध्वज सौपेंगे, जो इसे पेरिस के मेयर ऐनी हिडाल्गो को सौंपेंगे, जहां 2024 पेरिस ओलिंपिक खेला जाएगा।

फ्रांस के राष्ट्रगान की प्रस्तुति के बाद स्टेडियम में फ्रांस का राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, जिससे पेरिस 2024 ओलिंपिक की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। इसी के साथ एथलीट भी आने वाले ओलिंपिक खेलों की तैयारियां शुरू कर देंगे।

तोक्‍यो ओलंपिक में जहां कई खिलाडि़यों को पदक मिलने के साथ उनके सपने पूरे हुए हैं वहीं अन्‍य खिलाड़ी एक नया अनुभव और ओलंपिक की कभी ना भूलने वाली यादों के साथ अपने वतन वापस जा रहे हैं।

भारतीय खिलाडि़यों ने इस ओलंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया है और उम्‍मीद है कि अब सबकी निगाहें पेरिस ओलंपिक पर होंगी, जहां भारत कामयाबी की एक नई इबारत लिखने के लिये तैयार होगा।

पदक तालिका में अमरीका 38 स्‍वर्ण लेकर कुल 110 पदकों के साथ पहले स्‍थान पर है। 38 स्वर्ण के साथ ही कुल 87 पदकों के साथ चीन दूसरे और मेजबान जापान 27 स्वर्ण लेकर तीसरे स्थान पर है।

भारत एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य सहित कुछ सात पदक जीतकर 47वें स्थान पर है।