आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के आज तीन वर्ष पूरे हुए
नई दिल्ली :- देश का प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रम आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को आज तीन वर्ष पूरे हो गए हैं। 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत लगभग दो करोड़ बीस लाख लोगों को लाभ मिला है।
यह जरूरतमंद परिवारों को पांच लाख रुपये सालाना तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने वाला विश्व का सबसे बड़ा स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम है। इस योजना के अंतर्गत देशभर के दस करोड़ से अधिक निर्धन परिवारों को स्वास्थ्य लाभ देने का उद्देश्य है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आर.एस. शर्मा ने बातचीत में कहा कि इन तीन वर्षों में योजना के अंतर्गत निर्धन परिवारों की उल्लेखनीय मदद की गई है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा और दिल्ली के अतिरिक्त 33 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों ने इस योजना को लागू किया है।