आज अपने जशपुर जिले के प्रवास के दूसरे दिन सवेरे सरना एथेनिक रिसोर्ट में आम के पौधे का रोपण किया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने
जशपुर, 5 दिसम्बर 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने जशपुर जिले के प्रवास के दूसरे दिन सवेरे सरना एथेनिक रिसोर्ट में आम के पौधे का रोपण किया।
मुख्यमंत्री ने इसके बाद बालाछापर स्थित समेकित चाय रोपणी का भूमिपूज किया तथा चाय के पौधे रोपे।
इस अवसर पर खाद्य और जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव विधायक चिन्तामणी महराज, जशपुर विधायक विनय भगत, कमिश्नर जिनेविवा किंडो, कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव उपस्थित थे।