आज राष्ट्रीय खेल दिवस है

नई दिल्ली :- आज राष्ट्रीय खेल दिवस है। जाने माने हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हर वर्ष 29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाता है। सरकार ने इस महीने की 6 तारीख को मेजर ध्यानचंद के सम्मान में उनके नाम पर राष्ट्रीय खेल रत्न पुरस्कार का नामकरण किया था।

इस अवसर पर उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कॉरपोरेट जगत सहित सभी हितधारकों को खेल के क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहिए ताकि आने वाले वर्षों में भारत सभी स्‍तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सके। उन्‍होंने युवाओं से खेल में रूचि लेने को कहा, क्‍योंकि इससे व्‍यक्ति शारीरिक तथा मानसिक रूप से फिट रहता है।

उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि खेल से युवाओं में आत्‍मविश्‍वास पैदा होगा और वे विभिन्‍न प्रकार की बीमारियों से बचे रहेंगे। नायडू ने हॉकी के जादूगर ध्‍यान चंद की जयंती पर उन्‍हें भाव-भीनी श्रद्धांजलि दी।

गृहमंत्री अमित शाह ने मेजर ध्‍यान चंद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्‍होंने अपने समर्पण और योगदान से भारतीय हॉकी को नई पहचान दिलाई। शाह ने कहा कि बुनियादी संसाधन की कमी के बावजूद मेजर ध्‍यान चंद ने अपने खेल से देश का नाम रौशन किया।

युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज खेल दिवस के अवसर पर सभी खिलाडियों, कोच और खेल से जुडे लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, मेजर ध्‍यान चंद की जयंती पर खेल मंत्री ने सभी युवाओं से देश को खेल के क्षेत्र में उच्‍चतम स्‍तर पर ले जाने का संकल्‍प लेने को कहा।