महाराष्ट्र की सियासत के लिए आज बड़ा दिन, शिंदे-ठाकरे विवाद पर आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के राजनीतिक भविष्य का भी फैसला होगा
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र सियासी संकट मामले में सुप्रीम कोर्ट आज फैसला देगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के राजनीतिक भविष्य का भी फैसला होगा। शिवसेना में हुई आपसी फूट के बाद यह मामला अदालत पहुंचा था। उद्धव ठाकरे ग्रुप और एकनाथ शिंदे ग्रुप की ओर से दलीलें पेश की गईं और फिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 16 मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया था। अर्जी में शिंदे गुट के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की गई है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नारवेकर ने कहा कि मौजूदा सरकार के पास बहुमत है, चाहे कोई भी फैसला आए। नारवेकर ने कहा था कि विधायकों की अयोग्यता के संबंध में फैसला विधानसभा अध्यक्ष का विशेषाधिकार है।
इस मामले में फैसले के साथ ही एकनाथ शिंदे के भविष्य का भी फैसला होगा। इसलिए न सिर्फ उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट, बल्कि बीजेपी, कांग्रेस और एनसीपी समेत महाराष्ट्र की सभी राजनीतिक पार्टियां इस फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिंदे ने बुधवार रात को अपने घर पर नेताओं और विधायकों की बैठक बुलाई।
महाराष्ट्र में बहुमत के लिए कितनी सीटें जरूरी?
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 145 का जादुई आंकड़ा छूना जरूरी है। फडणवीस-शिंदे सरकार के पास 166 विधायक हैं, जबकि महाविकास आघाड़ी के पास 120 विधायक हैं। 2 विधायक अन्य हैं। फडणवीस-शिंदे सरकार में 105 विधायक भारतीय जनता पार्टी से हैं जबकि शिवसेना के 40 विधायक हैं। इनके अलावा सरकार के साथ बहुजन विकास आघाड़ी के तीन, प्रहार जनशक्ति पार्टी के दो, राष्ट्रीय समाज पक्ष के एक, जनसुराज्य शक्ति पार्टी के एक, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक और 13 विधायक निर्दलीय हैं।
एमवीए में किस पार्टी के कितने विधायक
महाविकास आघाड़ी गठबंधन में उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना) के 16, कांग्रेस के 45, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 53 विधायक हैं। इनके अलावा एमवीए में समाजवादी पार्टी के दो, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, शेतकरी कामगार पक्ष और क्रांतिकारी शेतकरी पार्टी के एक-एक विधायक हैं। एमवीए में एक निर्दलीय विधायक भी है। महाराष्ट्र में एमआईएमआईएम के भी दो विधायक हैं।
मौजूदा राज्य सरकार के पास बहुमत
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नारवेकर ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार के पास बहुमत है, चाहे कोई भी फैसला आए. वहीं बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि विपक्ष के नेता और शरद पवार भी जानते हैं कि मौजूदा एकनाथ शिंदे-बीजेपी सरकार को कोई खतरा नहीं है। लेकिन जरूरत पड़ी तो हम राज्य विधानसभा में 184 से ज्यादा वोट जीतकर बहुमत साबित करेंगे।