आज प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू गरियाबंद दौरे पर

आज प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू गरियाबंद दौरे पर
गरियाबंद 23 नवम्बर 2020/ प्रदेश के लोक निर्माण ,गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री तथा गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू आज  सोमवार को गरियाबंद के दौरे पर रहेंगे।
प्रोटोकाल से मिली जानकारी के अनुसार  प्रभारी मंत्री साहू  सोमवार को सुबह 10 बजे रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर 11.30 बजे गरियाबंद सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
जहां वे प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12.00 तक आमजन से भेंट करेंगे।
ततपश्चात वे दोपहर 12.00 से 2 बजे तक  जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समस्त विभागों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है।
उसके पश्चात वे अपरान्ह 3 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।