आज रायपुर में बाजार खुलते ही उमड़ी भीड़, ध्वस्त हुई व्यवस्था
रायपुर:– आज सुबह रायपुर में लॉकडाउन खुलते ही सारी व्यवस्था और निर्देश ध्वस्त हो गए।सब्जी मंडियों में ऐसी भीड़ उमड़ी की सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं। यहां तक कि लोगों को समझाने के लिए कलेक्टर और एसपी को खुद सड़क पर उतरना पड़ा। शहर की बड़ी सब्जी मंडियों में शामित डूमतराई और शास्त्री बाजार में सुबह होते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शास्त्री बाजार की व्यवस्था संभालने खुद कलेक्टर और एसपी को सड़क पर उतरना पड़ा। इसके बाद भी हालात भयानक थे। ऐसी ही स्थिति डूमतराई में भी है। यहां सुबह से ही जोन 10 के कमिश्नर अरुण साहू पहुंचे हुए थे। वह बार-बार लोगों से दूरी बनाने और मास्क पहने रहने की अपील करते रहे।