टिकेंद्र ठाकुर ने भलेरा की घटना की उच्च स्तरीय जांच तथा घायलों को 5-5 लाख रुपया देने की मांग की

रायपुर :- जनपद पंचायत के पूर्व सभापति टिकेंद ठाकुर ने विधायक धनेंद्र साहू के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान आरंग विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम भलेरा में स्कूल के प्रार्थना शेड गिरने की घटना पर चिंता प्रकट करते हुए, इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

ठाकुर ने बताया कि लोकार्पण के दौरान स्कूल का प्रार्थना शेड गिर जाने से दर्जनों ग्रामीण हताहत हुए है। उन्होंने सभी घायलों का समुचित उपचार करने तथा उन्हें मुआवजा के तौर पर 5-5 लाख रुपये देने की मांग की है।