छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादी हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज माओवादियों के हमले में सुरक्षा बलों के तीन जवानों ने अपने प्राण न्‍यौछावर कर दिये और 14 जवान घायल हो गए।
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती इलाके में आज सीआरपीएफ, स्पेशल टास्क फोर्स और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की संयुक्त टीम गश्त कर रही थी।

जगरगुंड़ा इलाके में टेकलगुड़ेम गांव के पास माओवादियों ने सुरक्षा बलों की टीम पर आज घात लगाकर हमला किया। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, 14 जवान घायल हुए हैं।

घायल जवानों को इलाज के लिए राजधानी रायपुर भेजा जा रहा है। माओवाद प्रभावित इस इलाके में आज ही सुरक्षा बलों द्वारा कैम्प स्थापित किया गया है। वर्ष 2021 में भी इसी इलाके में माओवादियों द्वारा किए गए हमले में 23 जवान मारे गए थे।