बावनकेरा से चिरको तक तीन किमी बनेगी सड़क संसदीय सचिव के प्रयास से 3 करोड़ 36 लाख की मिली स्वीकृति
महासमुन्द :- ग्राम बावनकेरा से चिरको तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर के प्रयास से इसके लिए स्वीकृति मिली है। करीब तीन किमी तक बनने वाली इस सड़क के लिए तीन करोड़ 36 लाख 11 हजार की मंजूरी मिली है।
https://chat.whatsapp.com/CrMHlbBOb7l6iIHXZBy3Co
गौरतलब है कि बावनकेरा से चिरको तक सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण लगातार मांग कर रहे थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव चन्द्राकर ने प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित कराया। बाद इसके बावनकेरा से चिरको तक सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिल सकी है।
इधर सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिलने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, मोहित ध्रुव, अरुण चंद्राकर, खिलावन साहू, लमकेश्वर साहू, कमलेश चंद्राकर, अतुल गुप्ता, मनबोध ध्रुव, आलोक नायक, हेमंत डडसेना, सीटू सलूजा, किशन कोसरिया, विवेक पटेल, सोनू राज, संतोष साहू, डागा साहू, चैन सिंग खड़िया, मायाराम टंडन, राजू दीवान, कमलेश ध्रुव, गज्जू ध्रुव, राजा गंभीर, भागी साहू, मुन्ना साहू, गोविंद पटेल, भागी पटेल, यादराम साहू, लखन ध्रुव, समीर खान, रामचरण ध्रुव, खोम सिन्हा, विक्की यादव, हेमंत साहू, किशन यादव आदि ने संसदीय सचिव चन्द्राकर का आभार जताया है।