नाबार्ड नवा रायपुर के संयोजकत्व एवं निर्देशन में तीसरी स्टेट लेवल टेक्निकल कमेटी (एस एल टी सी ) की बैठक
रायपुर :- आज नाबार्ड नवा रायपुर के संयोजकत्व एवं निर्देशन में तीसरी स्टेट लेवल टेक्निकल कमेटी (एस एल टी सी ) की बैठक नाबार्ड के सभागार में आयोजित हुआ।
अपेक्स बैंक के अध्यक्ष एवं बैजनाथ चन्द्राकर (केबिनेट मंत्री दर्जा, छत्तीसगढ़ शासन) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुआ।
बैठक में नाबार्ड महाप्रबंधक सुपर्णा टंडन,नाबार्ड महाप्रबंधक महेश गोयल, आरबीआई रायपुर डीजीएम सत्यनारायण मिश्रा, अपर पंजीयक हितेश दोषी, उप पंजीयक युगल वर्मा, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक के एन कांडे, ओएसडी अविनाश श्रीवास्तव एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंको के मुख्य कार्यपालन अधिकारीगण की उपस्थित रहें।
बैठक में कोआपरेटिव बैंको के कोर बैंकिंग साल्यूशन एवं उससे जुड़े नई तकनीकि सेवाओ के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।