अछोला में धान खरीदी उपकेंद्र खोलने की है जरूरत प्रतिनिधिमंडल ने की संसदीय सचिव से मुलाकात, उचित पहल करने दिया आश्वासन
महासमुंद :- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर सहकारी समिति व पंचायत पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर ग्राम अछोला में धान खरीदी उप केंद्र खुलवाने की मांग की है। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
ग्रामीण सेवा सहकारी समिति अछोला व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने आज बुधवार को संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर से मुलाकात की।
इस दौरान ग्रामीण सेवा सहकारी समिति अछोला के अध्यक्ष लहरी सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष गैंदलाल पुष्पाकर, संचालक सदस्य धरमदास महिलांग, इंद्रकुमार साहू, कैलाश चंद्राकर, मनहरण साहू, अजय कुमार साहू सहित सरपंच कमलनारायण साहू, उपसरपंच योगेश यादव आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर को बताया कि ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित अछोला का पंजीयन क्रमांक 1018 है जिसका मुख्यालय ग्राम जोबा में दिया गया है। इस समिति में अछोला, गढ़सिवनी, जोबा, कुकराडीह व तेंदूवाही के किसान धान बेचते हैं। वर्ष 2020-2021 में 77226 क्ंिवटल धान की खरीदी की गई है। यहां ऋणी किसानों की संख्या 807 है।
धान खरीदी केंद्र जोबा में खरीदी फड़ का रकबा 0.40 हेक्टेयर है। जिससे 0.20 हेक्टेयर में कार्यालय, चबूतरा, खाद गोदाम व उपभोक्ता दुकान है। जगह पर्याप्त नहीं होने के कारण धान बिक्री करने में विलंब एवं असुविधा होती है। लिहाजा ग्राम अछोला में धान खरीदी उपकेंद्र खोलने की जरूरत है। उपकेंद्र खोलने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव भी पारित किया गया है।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा इस दिशा में ध्यानाकर्षित कराए जाने पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण ढेलू निषाद, सरपंच शत्रुघन चेलक, विजय बांधे, शिव यादव मौजूद रहे।