भारत में विनिर्माण के विस्तार, कृषि सुधार, शिक्षा और कौशल सहित कई क्षेत्रों में सुधार तथा विकास हुआ है- डॉ0 एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत ने पिछले सात वर्षों के दौरान काफी विकास किया है। एक टीवी चैनल द्वारा आयोजित India@75 स्वतंत्रता शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विनिर्माण के विस्तार, कृषि सुधार, शिक्षा और कौशल सहित कई क्षेत्रों में सुधार तथा विकास हुआ है।
जयशंकर ने कहा कि भारत ने पडोसी देशों के साथ संबंध प्रगाढ करने पर भी ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 17 वर्षों के दौरान नेपाल का दौरा करने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।
डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि श्रीलंका के साथ भी 35 साल तक द्विपक्षीय यात्रा नहीं हुई। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद केवल नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने संयुक्त अरब अमारात का दौरा किया।
विदेशमंत्री ने कहा कि आज नेपाल भारत से बिजली आयात कर रहा है और बांग्लादेश भारत से बिजली खरीद रहा है।