आज से शुरू मालाबार अभ्यास का दूसरा चरण उत्तरी अरब सागर में

मालाबार अभ्‍यास-2020 का दूसरा चरण आज उत्‍तरी अरब सागर में आरंभ होगा। इस अभ्‍यास के पहला पहला चरण इस महीने की शुरूआत में पूरा किया गया था। दूसरे चरण में अभ्‍यास में शामिल चारों देशों ऑस्‍ट्रेलिया भारत, जापान और अमरीका के बीच जटिल प्रक्रियाओें के अभ्‍यास किए जाएंगे।

मालाबार अभ्‍यास-2020 के दूसरे चरण में भारतीय नौसेना के विक्रमादित्‍य युद्धपोत और अमरीकी नौसेना के निमिज़ युद्धपोत पर केन्द्रित गतिविधियां होंगी। यह दोनो युद्धपोत चार दिन तक अन्‍य पोतों, पनडुब्बियों और विमानों के साथ मिलकर उच्‍च स्‍तर के नौसैनिक अभ्‍यास करेंगे।