संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू होगा। कोविड महामारी को ध्‍यान में रखते हुए इस बार भी राज्‍यसभा की बैठक सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जायेगी, जबकि लोकसभा शाम चार बजे से रात नौ बजे तक चलेगी।

सत्र के इस चरण का समापन 8 अप्रैल को होगा। बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी को शुरू हुआ था। राज्‍यसभा की कार्यवाही 12 फरवरी को स्‍थगित की गई जबकि लोकसभा की बैठक इसके अगले दिन स्‍थगित हुई थी।