प्रधानमंत्री आज जामनगर में आयुर्वेद शिक्षण तथा अनुसंधान संस्थान और जयपुर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का उद्घाटन करेंगे
नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जामनगर में आयुर्वेद शिक्षण तथा अनुसंधान संस्थान और जयपुर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का उद्घाटन करेंगे।
आशा है कि ये संस्थान 21वीं सदी में आयुर्वेद के विकास में विश्व में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। हर वर्ष धनवंत्री जयंती पर आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है। इसे 2016 से मनाया जा रहा है।
इस वर्ष के आयुर्वेद दिवस पर कोविड-19 महामारी से निपटने में आयुर्वेद की सम्भावित भूमिका पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।