प्रधानमंत्री आज शाम कोरोना वैक्सीन के राष्ट्रव्यापी वितरण के बारे में सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज शाम वीडियो कांफ्रेंस के जरि‍ये सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान कोविड-19 की स्‍थ‍िति और टीकाकरण की तैयारी पर चर्चा की जायेगी।

राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान इस महीने की 16 तारीख से शुरू होगा। राष्‍ट्रीय नियामक, भारत के औषधि महानियंत्रक ने दो टीकों-कोविशील्‍ड और कोवाक्‍सि‍न के आपात इस्‍तेमाल की मंजूरी प्रदान की है। इन टीकों को रोग प्रतिरक्षण की दृष्टि से सुरक्षित समझा गया है।

कोविड-19 का टीका लगाने में स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल कार्यकर्ताओं और अग्रि‍म पंक्‍ति के कार्मिको को वरीयता दी जायेगी, जिनकी संख्‍या करीब तीन करोड़ है।

इसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और सह-बीमारियों से पीडि़त 50 वर्ष से कम आयु के व्‍यक्तियों को टीका दिया जायेगा, जिनकी संख्‍या एक करीब 27 करोड़ है।

प्रधानमंत्री ने शनिवार को एक उच्‍चस्तरीय बैठक में देश में कोविड-19 से उत्‍पन्‍न स्थिति और राज्‍यों तथा संघ शासित प्रदेशों में कोविड टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा की थी।