प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने नौसेना दिवस पर नौसैनिकों को शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नौसेना दिवस के अवसर पर सभी बहादुर नौसैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी हैं।

मोदी ने कहा कि भारत की नौसेना देश की तटरेखा की निर्भीकता से रक्षा करने के साथ ही आवश्‍यकता के समय मानवीय आधार पर सहायता भी देती है।

गृह मंत्री अमित शाह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सभी नौसैनिकों और उनके परिवारों को नौसेना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं।

शाह ने कहा कि देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा का अटूट संकल्‍प निभाने और आपदाओं के समय राष्‍ट्र की सेवा करने करने वाले अपने बहादुर नौसैनिकों पर भारत को गर्व है।

जावड़ेकर ने भी नौसैनिकों को उनके अदम्‍य साहस के लिए शुभकामनाएं दी हैं।