प्रधानमंत्री ने कहा–पर्यावरण से जुड़ी अनेक वैश्विक समस्याओं का समाधान बुद्ध के दिखाए मार्ग से संभव

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि आज विश्‍व पर्यावरण से जुडी समस्‍याओं का सामना कर रहा है लेकिन अगर हम बुद्ध के दिखाए मार्ग पर चलेंगे तो हमें सभी समाधान मिल जाएंगे।

अभिधम्‍म दिवस के अवसर पर कुशीनगर में महापरिनिर्वाण मंदिर में आयेाजित एक समारोह में हिस्‍सा लेते हुए प्रधानमंत्री ने यह बात कही। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि कुशीनगर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से करोडों बौद्ध अनुयायियों को महात्‍मा बुद्ध के स्‍थल पर पहुंचने में आसानी होगी।

मोदी ने कहा कि प्रारंभिक उडान से श्रीलंका के प्रतिनिधियों का यहां पहुंचना दोनों देशों के धार्मिक, सामाजिक और आध्‍यात्मिक संबंधों का संकेत है। मोदी ने कहा कि कुशीनगर हवाई अडडे का उद्घाटन दो हजार साल पुराने भारत-श्रीलंका संबंधों को और मजबूत करेगा।

इससे पहले केन्‍द्रीय कानून और न्‍यायमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रत्‍येक बौद्ध अनुयायी भारत की पवित्र भूमि का दर्शन करना चाहता है जहां भगवान बुद्ध ने अपना पूरा जीवन बिताया और महापरिनिर्वाण को प्राप्‍त किया।

उन्‍होंने दुनियाभर के बौद्ध अनुयायियों को कुशीनगर सहित इन पवित्र स्‍थलों के लिए हवाई संपर्क उपलब्‍ध कराने के वास्‍ते प्रधानमंत्री का धन्‍यवाद किया।

श्रीलंका के खेलमंत्री नमल राजपक्षे ने कहा कि बौद्ध धर्म भारत की तरफ से श्रीलंका को सबसे बडा उपहार है। ये दोनों देशों के लोगों के संबंधों को मजबूत करता है। उन्‍होंने कुशीनगर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के माध्‍यम से इस पवित्र स्‍थल के लिए हवाई संपर्क उपलब्‍ध कराने के लिए प्रधानमंत्री का धन्‍यवाद दिया।