प्रधानमंत्री ने 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया। भारत के गौरव और संस्कृति को समूचे विश्व में ले जाने के लिए युवाओं से तकनीक के इस्तेमाल का आग्रह
नई दिल्ली :- सोलहवें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आज वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करते हुए मोदी ने युवाओं से भारत की संस्कृति और गौरव का विश्वभर में प्रचार-प्रसार करने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करने को कहा।
उन्हेांने कहा कि इंटरनेट ने दुनिया के विभिन्न भागों के लोगों को आपस में जोड़ दिया है, लेकिन हमारे हृदय अपने देश के प्रति प्रेम की भावना से आपस में जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि बीते सालों में प्रवासी भारतीयों ने समाज को बेहतर बनाने के लिए वचनबद्धता प्रदर्शित कर अपनी अलग पहचान कायम की है।
उन्होंने कहा कि जब भी वे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने की प्रवासी भारतीयों की गाथाएं सुनते है तो उन्हें बड़ा गर्व महसूस होता है।